सानिया-नवनीत बैडमिंटन चैंपियन

 हमीरपुर —टाउन हाल हमीरपुर में चल रही 48वीं जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों के रोचक मुकाबले हुए। इस दौरान लड़कियों के अंडर-15 वर्ग के फाइनल मुकाबले में सानिया कटोच ने रितिका को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, अंडर-19 लड़कियों के फाइनल में  नवनीत ने अंजलि को हराकर खिताब हासिल किया। अंडर-13 लड़कियों के सेमीफाइनल में सिम्मी ने अंशिका ठाकुर और सानिया ने तमन्ना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 वर्ग के फाइनल में नवनीत जलाड़ी ने महक जाहू को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, लड़कों के अंडर-17 वर्ग में आयूष ने गौरव चौधरी को, रोहित ने साहिल को, शिवांश ने राजीव को, वैभव ने अभिनंदन को, साहिल ने आशीष को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर-19 लड़कों के वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में रितिक ने राजकुमार को व मोहित ने शुभम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, लड़कों के वरिष्ठ वर्ग में वेद प्रकाश शर्मा ने सुनील के, कार्तिक रतन ने मनोरंजन को, प्रदीप ठाकुर ने पंकज को, अमन रत्न ने आशीष को, संदीप ने दिनेश को, माहित ने पुलकित को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। लड़कों के अंडर-15 वर्ग में दीक्षांत ने आकर्षित को, शिवांशू नंदन ने कृष डोगरा को, आर्यन ने सौरभ को और साहिल ने नरेश को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। लड़कों के अंडर-13 वर्ग में शिवांश ने कृष को, कर्तिक ने अंशुमन को, आयूष ने महेश को और आर्यन डोगरा ने अंशुल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सोनी ने कहा कि 18 जुलाई को प्रतियोगिता का समापन होगा। इस समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस मौके पर धर्मेंद्र शर्मा, वेद प्रकश शर्मा, राकेश हांडा, संदीप भारद्वाज, प्रदीप ठाकुर, सतीश शर्मा, मुख्तियार पटियाल सहित अन्य मौजूद रहे।