सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार

By: Jul 7th, 2018 12:10 am

सोलन -भाषा एवं संस्कृति विभाग सोलन व साहित्य कलामंच संस्था के संयुक्त तत्त्वावधान में शुक्रवार को बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय गुलेरी जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में जिला के विभिन्न उपमंडलों से आए साहित्यकारों, कवियों, कलाकारों व लेखकों ने भाग लिया। कवियों ने अपनी रचनाआें के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर जमकर प्रहार किए। भाषा विभाग के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कवि सम्मेलन में संस्कृत अकादमी के सचिव डा. मस्तराम शर्मा मुख्यातिथि रहे। वहीं, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रो. केशव शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर साहित्यिक सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। प्रथम सत्र में जिला भाषा अधिकारी सोलन कुसुम संघाईक ने कवि सम्मेलन में आए सभी साहित्यकारों व लेखकों का स्वागत किया। संस्कृत मनीषी मंडल सोलन, साहित्य कलामंच सोलन सरस्वती कलामंच ने संयुक्त रूप से मुख्यातिथि डा. मस्त राम शर्मा को सम्मानित किया। साहित्यकारों ने साहित्य के पुरोधा रहे पंडित चंद्रधर शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान डा. रामलाल राही, कवयित्री उषा आनंद, कुमारी सुनीता, हेमंत अत्रि, अमर बरवाल पथिक, कवि लक्ष्मीदत्त शर्मा, मंजुला ठाकुर, ठाकुर केसी परिहार, डा. पे्रमलाल गौतम आदि ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App