सारा किन्नौर जिला हाई अलर्ट पर

रिकांगपिओ – किन्नौर जिला में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने पूरे जिला में हाई अलर्ट घोषित किया। कार्यकारी डीसी किन्नौर मेजर डा. अविनंद्र शर्मा ने बताया कि जिला किन्नौर के कई क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश को देखते हुए लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि अनावश्यक घरों से बाहर न जाएं और नदी नालों से दूरी बनाए रखें। गौर रहे कि बीते कुछ दिनों से विशेषकर किन्नौर जिला के निचले क्षेत्रों सहित ऊंची पहाडि़यों पर तेज बारिश दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को किन्नौर जिला के रिब्बा नाला में आई बाढ़ से स्किब्बा के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर बने आरसीसी के पुल को भारी क्षति पहुंची। समाचार लिखे जाने तक अवरुद्ध मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें देखी गईं। सीमा सड़क संगठन के कमांडिंग आफिसर बीवी भार्गव ने बताया कि रिब्बा नाला में बाढ़ आने से स्किब्बा के पास पुल को काफी क्षति पहुंची है।