सावन का पहला सोमवार…भक्तों की बहार

पांवटा साहिब —श्रावण के पहले सोमवार को पांवटा साहिब के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार को सुबह से ही शिव भक्त शिवालयों में भोले बाबा की पूजा-अर्चना करते देखे गए। भक्त मंदिर गए तथा शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ाकर भोले को प्रसन्न करते देखे गए। भोले बाबा का माह कहलाने वाला श्रावण माह आरंभ हो चुका है। जहां देखो भोले शंकर भगवान की जय जयकार की गूंज सुनाई दे रही है। पांवटा में भी श्रावण के पहले सोमवार को भोले बाबा के भक्त यहां के पातालेश्वर महादेव मंदिर, बद्रीपुर शिव मंदिर व गीता भवन शिव मंदिर, तारुवाला शिव मंदिर, बांगरण चौक मंदिर विश्वकर्मा शिव मंदिर, रामपुरघाट शिव मंदिर समेत कई शिव मंदिरों में पूजा पाठ करते देखे गए। वहीं श्रावण आरंभ होते ही पांवटा में कांवडि़यों के लिए सेवा केंद्र भी तैयार होने लगे हैं। यहां के बांगरण चौक पर कांवड़ सेवा शिविर तैयार करवाया जा रहा है। पांवटा साहिब में पातालेश्वर महादेव मंदिर समेत बांगरण चौक व विश्वकर्मा मंदिर में कांवडि़यों के ठहराव व जलपान की व्यवस्था के प्रबंध भोले के भक्तों ने आरंभ कर दिए हैं। सावन माह के पूरे एक माह चलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए पांवटा पूरी तरह से तैयार है।  बहरहाल पांवटा साहिब बम भोले बाबा के रंग में रंग गया है।