सीपी वर्मा संभालेंगे खेल विभाग

By: Jul 18th, 2018 12:01 am

आईएएस अधिकारी अमरजीत सिंह निदेशक पद से रिलीव

शिमला— आखिरकार सरकार ने आईएएस अधिकारी अमरजीत सिंह को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक पद से रिलीव कर दिया है। उनको ग्रेट खली की रेस्लिंग प्रतियोगिता के दौरान इस पद से हटा दिया गया था, मगर अभी तक रिलीव नहीं किया गया था। खली की इस प्रतियोगिता की भेंट कई अधिकारी चढ़े हैं, जिन्होंने खेल विभाग की ओर से इस आयोजन के लिए इन्कार कर दिया था। हालांकि इस मामले में अफसरों को हटाने को लेकर सरकार की किरकिरी भी हो चुकी है। मंगलवार को सरकार ने निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का अतिरिक्त जिम्मा चंद्र प्रकाश वर्मा को सौंप दिया है। वह निदेशक लोक प्रशासन संस्थान का दायित्व देख रहे हैं, जो कि खेल विभाग भी देखेंगे। एक अन्य अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज दिया है। विशेष सचिव अरिंदम चौधरी, जो कि नगर नियोजन एवं शहरी विकास का काम देख रहे हैं, को अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त काम दिया है। इस पद पर पहले अतिरिक्त रूप से सरकार ने अमरजीत सिंह के पास दिया था, जिससे भी उन्हें कर दिया गया है। आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय में तैनात विशेष निजी सचिव ऊमा गुप्ता को वहां से बदलकर सचिव युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के साथ लगाया गया है। आईपीएच विभाग ने 12 सहायक अभियंताओं को एक साल की एक्सटेंशन दी है। विभाग ने इनकी जरूरत देखते हुए इनका कांट्रेक्ट एक साल के लिए बढ़ा दिया है। इनमें विनय कांत सब-डिवीजन नौहराधार, अंकित बिष्ट कुल्लू, भानू प्रताप जोगिन्द्रनगर, योगेश ठाकुर कटराईं, अनिल कुमार चिढ़गांव, देवानाश शर्मा छत्तड़ी, अभिषेक मोहन कपिल रामशहर, आदर्श चौहान शिमला मुख्यालय, हिमांशु वर्मा गुम्मा, दावा सिंह रिकांगपिओ, नीतिन चिनौरी धर्मशाला तथा दीक्षांत आईपीएच सब-डिवीजन थुनाग बागा चनोगी में तैनात हैं और वहीं कार्य करते रहेंगे। ये आदेश उप सचिव आईपीएच मनमोहन जस्सल ने दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App