सुजान नाले ने मचाई तबाही

मटमैले पानी से फिश फार्म में 50 फीसदी मछलियां मरीं

पतलीकूहल — क्षेत्र में मंगलवार रात को भारी बारिश व बादल फटने से पतलीकूहल के सरकारी रेसवेज में पल रही ट्राउट का लगभग 40 से 50 फीसदी लाइव स्टॉक तबाह हो गया है। रेसवेज में ट्राउट बीज से लेकर बड़ी ट्राउट मटमैले पानी के कारण मर गई। उपनिदेशक मत्स्य आरके पुरी ने बताया कि मंगलवार को सुजान नाले में बादल फटने से फार्म को आने वाले नाले के पानी में मिट्टी व सिल्ट आने से ट्राउट मछली को भारी नुकसान हुआ है। इस फार्म में लगभग 12 से 13 टन मछली पल रही थी, जिसमें लगभग इसका आधा स्टॉक खत्म हो गया है। बुधवार को देर शाम तक फ ार्म के कर्मचारियों ने रेसवेज से मरी हुई ट्राउट निकालने का काम जारी रखा, मगर पानी मिट्टीयुक्त होने के कारण लाइव स्टॉक की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई। फार्म के कर्मचारी व अधिकारी दिन भर मरी हुई मछली निकालने में लगे रहे। उपनिदेशक आरके पुरी ने बताया कि जब तक रेसवेज का पानी साफ नहीं हो जाता, तब तक समस्त लाइव स्टॉक का पता लगाना मुश्किल है, लेकिन जिस तरह कर्मचारी दिन भर रेसवेज से मछली निकालते रहे, उससे लगता है कि ट्राउट का लगभग आधा स्टॉक खराब हो गया है। खबर की पुष्टि पमलीकूहल मत्स्य ट्राउट फार्म के उपनिदेशक आरके पुरी ने की है।