सुबाथू में चिनार सदन के नाम ओवरआल विजेता का खिताब

सोलन  —पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में अंतर्सदनीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चिनार, देवदार, ओक और टीक सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा एक सराहनीय कदम है। विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने विचार पक्ष और विपक्ष में प्रस्तुत किए। वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने सहकर्मी दबाव छात्रों के लिए अच्छा होता है। इस विषय पर अपने विचार प्रकट करके पक्ष और विपक्ष में तर्क दिए। टीक सदन से कनिष्ठ वर्ग के दिव्यम मित्तल को प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार दिया गया, जबकि टीक सदन के प्रथम शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग का प्रथम पुरस्कार चिनार सदन की निशिता कुमार के नाम रहा, जबकि दूसरे स्थान पर देवदार सदन की लिपी खुशवाह रही। अंतर्सदनीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब चिनार सदन के नाम रहा। प्रतियोगिता का दूसरा स्थान टीक सदन को मिला, जबकि तीसरा स्थान देवदार सदन के नाम रहा। अंतर्सदनीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के अंत में पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह ने चारों सदनों के प्रतिभागियों की सराहना की क्योकि सभी सदनों के प्रतिभागियों को प्रदर्शन सराहनीय रहा। हाल में बैठे विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी वाद-विवाद प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विजयी सदन के विद्यार्थियों को मंच पर निर्देशक कैप्टन एजे सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया और उनकी हौसला आफजाई की।