सेंसेक्स 6.78 अंक टूटा

मुंबई— सकारात्मक कारोबारी धारणा के बल पर गुरुवार को नई  बुलंदियों को छूने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मुनाफावसूली के दबाव में कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार को 6.78 अंक लुढ़ककर 36541.63 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी पांच माह के उच्चतम स्तर से लुढ़कता हुआ 4.30 अंक टूटकर 11018.90 अंक पर रहा। विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही। बाद में मुनाफावसूली हावी होने से 36501.61 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गिरावट में 36541.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 15 कंपनियां हरे निशान में और शेष 15 लाल निशान में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों पर बिकवाली का अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत यानी 120.27 अंक की गिरावट में 15,431.47 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत यानी 223.76 अंक की गिरावट में 16,196.33 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2768 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1825 में गिरावट और 812 में तेजी रही।