सोनीपत में नशे का सौदागर गिरफ्तार

मंडी – हिमाचल में बाहरी राज्यों से चिट्टा सप्लाई हो रहा है तो हिमाचल से बाहर चरस। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा में एक हिमाचली युवक चरस की बड़ी खेप के साथ धरा गया है। उसके कब्जे से कुल 4.880 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। नशीले पदार्थ की तस्करी में उपयोग की गई एक आई-20 कार भी जब्त की गई है। उसकी गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने सोनीपत से की, जबकि बाद में दिल्ली के एक होटल से भी चरस की खेप बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र जिला मंडी के करसोग का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ  टीम ने आरोपी को पुलिस स्टेशन, राई क्षेत्र जिला सोनीपत में 3.880 किलोग्राम चरस और आई-20 कार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी जितेंद्र से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने निजी होटल दिल्ली से भी लगभग एक किलोग्राम चरस बरामद की। गिरफ्तार आरोपी और नशा माफिया के साथ उसके संबंधों की जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय नशा माफिया की भागीदारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।