सोलन में सरेआम हो रहा पोलिथीन का इस्तेमाल

सोलन —जिला सोलन में पोलिथीन का सरेआम धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। क्या सब्जी मंडी, क्या बाजार एवं क्या ढाबे,  हर स्थान पर बेरोक टोक पोलिथीन का उपयोग हो रहा है। सबसे अधिक एवं बड़े स्कूल पर प्रतिदिन सब्जियों में पोलिथीन प्रदेश पहुंच रहा है।  यह पोलिथीन बाहरी राज्यों से सीधे तौर पर प्रदेश की विभिन्न मंडियों में पहुंच रहा है। इसका न केवल प्रदेश के पर्यावरण पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है वहीं यह कई दफा पशुओं के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। इसके अतिरिक्त बरसात के मौसम में पोलिथीन का जल निकासी नालियों को बंद करने में अहम रोल होता है। इससे जहां एक ओर नालियों में बह रहा गंदा पानी सड़कों में बह रहा होता है तो कई बार यही पानी रिहायशी एरिया में पहुंच कर लोगों के घरों में घुस जाता है। इससे अनेक प्रकार के संक्रमण होने का खतरा भी बना रहता है। गौर रहे कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रदेश में पोलिथीन के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्ध है। बावजूद इसके पोलिथीन का विभिन्न खाद्य वस्तुओं में पैकेट के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। हैरत की बात है कि प्रशासन की ओर से न तो पोलिथीन पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई की जा रही है। रविवार के दिन तो संडे सब्जी मंडी से लेकर माल रोड पर हर जगह पोलिथीन ही पोलिथीन नजर आता है। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से न तो इन विक्रेताओं को कोई हिदायद दी गई और न ही पुलिस विभाग की ओर से कोई चालान किए जाते है।