सोलन में 24 घंटे…100 मिमी बारिश

सोलन – जिलाभर में दो दिन से लगातार बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है। कभी तेज बारिश तो कभी झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के चलते शहर के आसपास के क्षेत्रों में सूखे नालों में भी बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि पूरे जिला में कहीं भी बारिश के कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं  और न ही कोई सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। बावजूद इसके लगातार बारिश से लोग घरों में दुबके हुए हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट बीते 24 घंटे में सोलन में 100 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जो कि नैना देवी व गोहर के बाद दूसरे नंबर पर है। विभाग के मुताबिक आगामी दो अगस्त तक जिलाभर में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। बारिश के चलते टमाटर सहित अन्य नकदी फसलों के तुड़ान में भी किसानों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में लिंक रोड में लैंड स्लाइड होने के चलते किसान अपने उत्पाद को समय पर सब्जी मंडी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इसके चलते दो दिन से फल एवं सब्जी मंडी सोलन में भी टमाटर एवं शिमला मिर्च की आवक बीते दिनों की अपेक्षा काफी कम रही है।  लगातर हो रही बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोलन में अधिकतम तापमान  23 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।