स्किन केयर टिप्स इन मानसून

भारती तनेजा

डायरेक्टर ऑफ एल्पस  ब्यूटी

मानसून की हरियाली भला किसे नहीं लुभाती… इस मौसम की खूबसूरती को जीने के लिए यह जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ख्याल रखें और उसे इस सीजन की समस्या से दूर रखें…

मौसम जैसी ताजगी चेहरे पर भी बनी रहे, इसके लिए दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपने फेस को स्किन टोनर की मदद से साफ  करें। आप चाहें तो घर पर नेचुरल स्किन टोनर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नीम और पुदीने की पत्तियों को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह उठकर इस पानी को तब तक उवालें, जब तक कि यह पानी आधा न रह जाए। यह प्राकृतिक टोनर आपको स्किन की कई अनचाही समस्या से सुरक्षित रखेगा। डीप क्लीनिंग के लिए रोज सुबह उठकर चेहरे को स्क्रब कर लें। घर पर स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच कैलेमाइन पाउडर, आधा चम्मच  चंदन पाउडर और ओट्स को दूध या गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे अपने चेहरे पर हल्के-हल्के हाथों से स्क्रब कर लें। इस माइल्ड स्क्रब को रोजाना करने से आप स्किन की कई समस्या जैसे एक्ने, ब्लैकहैड्स आदि से बची रहेंगी।