स्कूल बस बंद करने पर बच्चों ने किया चक्का जाम

बिलासपुर जिला में स्थापित अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग द्वारा चलाए जा रहे स्कूल में बच्चो को दी जाने वाली बस सुविधा को स्कूल प्रबंधन ने बंद कर दिया है ! जिसके विरोध में इस स्कूल में पढने वाले बच्चो और उनके अभिभावकों ने सीमेंट उद्योग को जाने वाले रास्ते पर खारसी चौक में सुबह आठ बजे से चक्का जाम कर दिया है ! इस चक्का में सैंकड़ो ट्रक और अन्य वाहन फंसे हुए है ! मौके पर पुलिस बल पहुँच चुका है ! इस चक्का जाम में एसडीएम अर्की की गाडी भी फंसी हुई है ! बच्चो के अभिभावक अपनी मांगो को लेकर जुटे हुए है और उनका कहना है कि जब तक बच्चो की बस सुविधा बहाल नही होती तब तक यह चक्का जाम ऐसे ही रहेगा !