स्वास्थ्य मंत्री बोले, सफाई व्यवस्था में न रहे कमी

 बिलासपुर —बिलासपुर में आउट ऑफ कंट्रोल हुए डेंगू रोग पर हरकत में आई राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को न केवल क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों, बल्कि डियारा सेक्टर के आठ, नौ और दस नंबर वार्डों में घर-घर पहुंचकर मरीजों का कुशलक्षेम जाना। मंत्री के साथ स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर, जिलाधीश विवेक भाटिया, एडीएम विनय कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके चौधरी, एमओएच डा. परविंद्र सिंह, डा. ऋषि टंडन के साथ ही नगर परिषद के पार्षद और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी डियारा सेक्टर में साफ सफाई का जायजा लिया। जहां जहां व्यवस्था में खामियां पाई गइर्ं तो मंत्री ने उन्हें दूर करने के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए। सबसे पहले 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री ने सर्किट हाउस पहुंचकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ ही विधायक सुभाष ठाकुर के साथ मीटिंग कर अब तक के हालात का फीडबैक लिया। इसके बाद मंत्री सरकारी अमले के साथ सीधे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे जहां वार्डों में उपचाराधीन मरीजों का हाल चाल पूछा और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की भगवान से कामना की। स्वास्थ्य मंत्री विधायक और सरकारी अमले के साथ सीधे दोपहर एक बजे डेंगूग्रस्त एरिया डियारा सेक्टर पहुंचे, जहां वार्ड नंबर नौ में जाकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से घर-घर जाकर बातचीत भी की। यही नहीं, सड़कों के किनारे बनी निकासी नालियों व साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया। जिन घरों में डेंगू से पीडि़त ज्यादा मरीज हैं, वहां जाकर उनका हालचाल पूछा और भगवान से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। वह नगर परिषद प्रशासन को साफ सफाई को नियमित बनाने के साथ ही नालियों की रूटीन में सफाई सुनिश्चित बनाने के लिए निर्देश भी देते रहे। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बताया कि डेंगू के फैलने के कारणों की तलाश के लिए सोमवार को दिल्ली से एनसीडीसी की टीम पहुंच रही है। यह टीम न केवल डेंगू के फैलने के कारण खोजेगी, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इस रोग पर नियंत्रण पाने को लेकर ट्रेनिंग भरी देगी।   उन्होंने दस से बारह लाख लागत की फॉगिंग मशीन खरीदकर जल्द ही स्वास्थ्य प्रशासन को उपलब्ध करवाने के अलावा टैमफोर्स दवा की से अहमदाबाद से खरीददारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रोसेस को जल्द ही सिरे चढ़ाने का आश्वासन दिया।