हमीरपुर में खुली हिलियोज कोचिंग की पांचवीं शाखा

By: Jul 14th, 2018 12:15 am

 हमीरपुर  -हिलियोज कोचिंग संस्थान की शाखा शुक्रवार को हमीरपुर में उपायुक्त कार्यालय के सामने खुल गई। संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अभिषेक चौहान की मां वीणा चौहान ने विधिवत रूप से केक काटकर संस्थान का शुभारंभ किया। इस दौरान हिलियोज का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। प्रशासनिक सेवाओं की कोचिंग में धाक जमा चुका संस्थान अब हमीरपुर में बेहतर सेवाएं देने के लिए तैयार है। इसके लिए संस्थान प्रबंधकों व विषय विशेषज्ञों ने विशेष कार्य योजना भी तैयार कर ली है। प्रशासनिक सेवाओं (आईएएस/एचएएस) के लिए संस्थान द्वारा परीक्षा ली जाएगी। प्रथम तीन पायदान पर कब्जा जमाने वाले अभ्यर्थियों को एक साल तक निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही छह छात्रों को आंशिक छात्रवृति दी जाएगी। संस्थान में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को होगा। हिलियोज संस्थान के प्रबंध निदेशक अभिषेक चौहान एवं निदेशक नवीन सकलानी व सुलभ शर्मा ने बताया कि तीन साल के कार्यकाल का इतिहास गजब का रहा है। इस समयावधि में 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने सपने साकार किए हैं, जिनमें 40 से अधिक जूनियर इंजीनियर (सिविल एवं इलेक्ट्रिकल) ने विभाग में नियुक्ति प्राप्त की है।  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में तीन विद्यार्थियों ने पदभार संभाला एवं एलाइड प्रारंभिक परीक्षा जून, 2018 के परिणामों में 15 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। बता दें कि राजधानी शिमला, धर्मशाला, सुंदरनगर व सोलन में अपनी कोचिंग का लोहा मनवा चुका हिलियोज संस्थान अब हमीरपुर में युवाओं का भविष्य निखारेगा। हमीरपुर में संस्थान की पांचवीं शाखा खुली है। प्रशासनिक सेवाओं की कोचिंग में संस्थान महारत हासिल है। इसी बूते अब संस्थान हमीरपुर में युवाओं को उच्च कोटि की कोचिंग प्रदान करेगा।  प्रबंधकों ने बताया की संस्थान का मुख्य उद्देश्य बेहतर कोचिंग देकर युवाओं का भविष्य उज्ज्वल बनाना है। अब तक संस्थान प्रशासनिक सेवाओं (आईएएस/एचएएस) जूनियर इंजीनियर (सिविल इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल बेहतर परिणाम दे चुका है। संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर निकले छात्र उच्च पदों पर विराजमान हैं। हिलियोज संस्थान की स्थापना 2015 में शिमला में हुई। यहां बेहतर परिणाम देने के उपरांत इसी वर्ष के मध्य संस्थान की दो शाखाएं धर्मशाला व सुंदरनगर में स्थापित की गईं। वर्ष 2016 में सोलन में हिलियोज की चौथी शाखा खुली। चार जिलों में परीक्षा अभ्यर्थियों का भविष्य संवार चुका संस्थान अब हमीरपुर से बेहतर अधिकारी देश एवं प्रदेश को देगा। उन्होंने बताया कि हिलियोज ने पब्लिकेशन के क्षेत्र में भी अपना नाम कमाया है। कई प्रतियोगी पुस्तिकाएं संस्थान के नाम से प्रकाशित की गई हैं। इन प्रतियोगी पुस्तिकाओं को विषय विशेषज्ञों ने तैयार किया है। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में परीक्षार्थियों को मदद मिल रही है। इसके साथ ही संस्थान की एक मासिक पत्रिका भी प्रकाशित हो रही है। उन्होंने बताया कि संस्थान गरीब तबके के बच्चों को कम दरों पर कोचिंग प्रदान करता है, ताकि कोई भी प्रतिभावान अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित न रहे। संस्थान के शुभारंभ की मुख्यातिथि वीणा चौहान ने भी हिलियोज कोचिंग संस्थान की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App