हरिमन अब ‘मिशन बिहार’ पर  

घुमारवीं -देशभर के गर्म जलवायु वाले राज्यों में सेब की खुशबू की महक बिखरने वाले घुमारवीं के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा अब बिहार में सेब उगाने का पाठ पढ़ाएंगे। हरिमन शर्मा बिहार की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले नेशनल फार्मर्स साइंस कांग्रेस में भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस सेमिनार में भाग लेने के लिए हरिमन शर्मा को निमंत्रण मिल गया है। जहां पर देश के कई कृषि वैज्ञानिकों के साथ हरिमन शर्मा भी किसानों-बागबानों का मार्गदर्शन करेंगे। इसमें खास बात यह है कि इसमें भाग लेने के लिए बिहार प्रदेश में हरिमन शर्मा की विकसित की गई सेब की वेरायटी के सफल प्रयोग के बाद एग्रीकल्चर यूनिविर्सिटी ने फैसला लिया है। बिहार के भागलपुर में पांच से सात अगस्त तक आयोजित होने वाले इस नेशनल फार्मर्स सांइस कांग्रेस में भाग लेने के लिए हरिमन शर्मा घुमारवीं से दो अगस्त को रवाना होंगे। बिलासपुर जिला के घुमारवीं के पन्याला गांव के हरिमन शर्मा ने गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में सेब का सफल पैदावार करके नाम कमाया है। राष्ट्रीय स्तर के इस सेमीनार में देश के कई वैज्ञानिकों के साथ ही प्रगतिशील किसान व बागबान भी भाग लेंगे। सेमिनार में हरिमन शर्मा गर्म जलवायु वाले इलाकों में सेब की पैदावार के टिप्स देने के साथ ही अपने अनुभव भी बताएंगे। नेशनल फार्मर्स सांइस कांग्रेस में भाग लेने के लिए प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा आगामी दो अगस्त को घुमारवीं से रवाना होंगे।