हार पर मंथन करेंगे अनुराग ठाकुर

धनेटा — नादौन में हम किन कमियों के कारण हारे, हमें इन कमियों का पता लगाना होगा। इन कमियों को शीघ्र ही दूर किया जाएगा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पहले नारायण चंद पराशर व मेजर विक्रम सिंह सांसद रहे हैं। उन्होंने क्या विकास करवाया, यह हमारे बुजुर्गों को पता होगा, परंतु हमारे द्वारा किया गया विकास तो बुजुर्गों के साथ-साथ युवा पीढ़ी को भी पता है। यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने धनेटा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि वह विजय अग्निहोत्री का धन्यवादी हूं, जिन्होंने जोलसप्पड़ में मेडिकल कालेज के लिए भूमि दिलवाई है। उन्होंने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेल लाइन का काम भी दीपावली तक शुरू हो जाएगा।  इस अवसर पर सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इससे पहले पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने जनसभा को संबोधित किया व मुख्यातिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष भवानी सिंह, अजमेल वर्मा, राजकुमार, जगन्नाथ शर्मा, जगदीश शर्मा, राजेश नंदा, पंचायत प्रधान पवना देवी उपस्थित रहे।