हिमोत्कर्ष में फ्री चिकित्सा कैंप सात से

 ऊना —हिमोत्कर्ष परिषद जिला शाखा ऊना एवं टैगोर अस्पताल जालंधर द्वारा जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन सात जुलाई से किया जाएगा। जिसमें विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। वहीं, जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाईयां भी बांटी जाएंगी। यह जानकारी हिमोत्कर्ष संस्था के राज्य अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने दी।  जबकि आठ जुलाई को दिल के रोगों, शुगर, हड्डियों व जोड़ों, पेट व जिगर, नाक-कान-गला सहित सभी बीमारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंप सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा। इसके साथ-साथ शिविर में ईको कार्डियोग्राफी, ईसीजी, ब्लड शुगर, फेफड़ों का टेस्ट, बोन डेंसिटी इत्यादि के टेस्ट भी निःशुल्क किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टैगोर अस्पताल जालंधर से चीफ कार्डियोलॉजिस्ट एवं इंटरवेंशनिस्ट डा. निपुन महाजन, नाक-कान-गला रोगों के विशेषज्ञ डा. मनु सेठ, ओर्थाे स्पेशलिस्ट डा. सौरव कोहली, पेट व जिगर विशेषज्ञ डा. अजेश गोयल, कार्डियोलॉजिस्ट डा. रजनीकांत शास्त्री, मेडिकल व शुगर स्पेशलिस्ट डा. रविंद्र सिंह, मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. सैजशी व डा. अभिषेक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। जबकि ऊना से महिला रोग विशेषज्ञ डा. जगदीश्वर कंवर, प्रसुति एवं औरतों के रोगों के माहिर डा. जागृति शर्मा व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. चमन सिंह चौहान अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के दौरान कर्णपाल मनकोटिया, यशपाल, सुरिंद्र शर्मा, निशांत, नरोत्तम सहित हिमोत्कर्ष संस्था के पदाधिकारी अपनी सेवाएं देंगे।  वहीं, हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एचआर वशिष्ट तथा वरिष्ठ नागरिक मंच के जिला प्रधान जीआर वर्मा ने सभी बुजुर्गों, पेंशनरों से आह्वान किया है कि वे इस शिविर में आकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसमें सभी टेस्ट निःशुल्क किए जाएंगे।