हीरा लाल बोले, विकास का है प्रयास

करसोग – वर्तमान भाजपा सरकार का यही प्रयास है कि गांव गांव को विकास के पथ पर तेज गति से चलाया जाए, ताकि सभी क्षेत्रों का चहुमुखी विकास हो। यह बात स्थानीय विधायक हीरालाल ने रविवार को पांगणा क्षेत्र की दूरदराज पंचायत  बईसरई में कई विकास योजनाओं को धनराशि देने की घोषणा करते हुए कही। इस दौरे के दौरान भाजपा नेता देवी राम वाजपाई, मंडल उपाध्यक्ष निर्मल ठाकुर, जितेंद्र महाजन, चेतन शर्मा, परमार सिंह, रतन राणा, मान सिंह, नंद लाल, व अनेको गणमान्य लोग भी जहां उपस्थित थे वहीं ग्रामीण लोगों ने भी विधायक हीरालाल का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। विधायक हीरालाल ने बताया कि शाना से माना सड़क निर्माण को एक लाख रुपए दिया जा चुका है, वहीं परेती से मतरेहड़ सड़क को एक लाख रुपए, गीह नाग जरल के मंदिर तथा सराय निर्माण को दो लाख रुपए, महिला मंडल लुच्छाधार को एक लाख रुपए, तथा इस महिला मंडल को समाज सेवा में विशेष कार्य करने पर दस हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को शाना महिला मंडल के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए पचास हजार रुपए तथा विशेष पुरस्कार के रूप में दस हजार रुपए प्रदान किए गए।