हेपेटाइटिस के खात्मे को सड़क पर उतरा धर्मशाला

फोर्टिस कांगड़ा के सौजन्य से पद्मश्री डा. योगेश चावला की अगवाई में वॉकथॉन

धर्मशाला -जिला मुख्यालय धर्मशाला में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य पर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने वॉकथॉन का आयोजन किया। वॉकाथॉन शहीद स्मारक से आरंभ हुई इस रैली का नेतृत्व पद्मश्री डा. योगेश चावला ने किया। आईएमए व प्रेस क्लब धर्मशाला के सहयोग से आयोजित इस आयोजन में शहर की अग्रणी संस्थाओं ने हिस्सा लिया। वॉकथॉन का समापन बीडीओ आफिस के सभागार में किया गया। जहां हेपेटाइटिस की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई। फोर्टिस कांगड़ा के लिवर रोग विशेषज्ञ डा. विजय बोध ने प्रदेश में पीलिया रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आईएमए के प्रेजिडेंट डा.अतुल महाजन ने हेपेटाइटिस को कंट्रोल करने के लिए जागरूकता फैलाने पर बल दिया। इस अवसर पर मौजूद प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीएस बाली ने भी अपने विचार रखे।  प्रेस क्लब धर्मशाला के प्रधान अखिलेश भारती ने हेपेटाइटिस को नियंत्रित करने के लिए मीडिया के योगदान पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर लायंस क्लब, जन चेतना, रेडक्रॉस सोसायटी, एजुकेयर, उत्थान, गूंजन, देलेक अस्पताल, साई धर्मशाला, द्रोणाचार्य नर्सिंग कालेज, डाइट, पीजी कालेज, व्यापार मंडल व आईएमए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।