हैल्दी बेबी शो में काव्या फर्स्ट

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रिजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ के तत्त्वावधान में तीन दिवसीय साफ नियत सही, विकास थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को नायब तहसीलदार जसमेर सिंह ने समापन किया, जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया था। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत अभियान तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ ददाहू बाजार में रैली निकाली गई। वहीं शुक्रवार को ददाहू पंचायत भवन सभागार मंे स्वच्छ  भारत अभियान पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  रिजनल एक्जीबिशन आफिसर रितेश कपूर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा नौवीं की आंचल, दूसरे स्थान पर श्रृष्टि तथा तीसरे स्थान पर तेजस्वनी का चित्र रहा। कार्यक्रम के दौरान ददाहू बाजार मंे ग्राम पंचायत ददाहू के उपप्रधान पंकज गर्ग की अगवाई में श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत सदस्यों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने श्रमदान और सफाई अभियान मंे हिस्सा लिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सपना ने बताया कि माताओं और बच्चांे के पोषण को उजागर करने के लिए तीन वर्ष तक के बच्चों का हैल्दी बेबी शो प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें 24 बच्चों ने भाग लिया तथा प्रथम स्थान काव्या, दूसरे स्थान पर वंश तथा तीसरे स्थान पर प्रियम हैल्दी बेबी रहा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की साफ नियत सही विकास की प्रदर्शनी के साथ स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। रेणुकाजी के ऐतिहासिक कुब्जा पैवेलियन में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनियों सहित स्वयं सहायता समूहों और दस विभागों की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र रही, जिसमंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी डीआरडीए, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान, कृषि विभाग इत्यादि की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।