1320 छात्रों को मिले रोल नंबर 

ऊना —एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब ऊना कालेज प्रबंधन मैसेज के माध्यम से नए स्टूडेंट्स को रोल नंबर जारी करने में जुट गया है। अभी तक ऊना कालेज के 1320 स्टूडेंट्स को रोल नंबर प्रदान कर दिए गए हैं। इन बच्चों ने चालान के माध्यम से बैंक में जाकर फीस जमा करवाई है, उनके चालान अपलोड होते ही उनको भी रोल नंबर जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, कक्षाओं का टाइम टेबल भी नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है। नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 के पहले दिन कालेज में खूब रौनक दिखी। छुट्टियों के दौरान सुनसान हुए कालेज में नए स्टूडेंट्स के आने से कैंपस में चहलकदमी रही। वहीं कालेज में छात्र संगठन भी नए विद्यार्थियों को रिझाने में जुट गए हैं। पहले दिन की क्लास में कालेज स्टाफ ने नए विद्यार्थियों के साथ इंट्रोडक्शन की और उनकी खूबियों व रुचि के बारे में जाना। वहीं, सीनियर छात्रों ने भी कालेज में नए छात्रों का वेलकम किया। कालेज प्राचार्य डा. टीसी शर्मा ने बताया कि कक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन इंट्रोडक्शन का दौर ही चला। वहीं, स्टूडेंट्स को रोल नंबर भी जारी किए जा रहे हैं।