19 को जगाएंगे स्वच्छता पर अलख

ऊना —स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश देने के लिए जिला प्रशासन, कृषि मंडी ऊपज समिति ऊना, प्रेस क्लब ऊना व नप ऊना सयुंक्त रूप से सफाई अभियान चलाएंगे। 19 जुलाई को सुबह 11 बजे सब्जी मंडी ऊना में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की जाएगी। कृषि उपज मंडी समिति ऊना के चेयरमैन बलवीर बग्गा ने बताया कि स्वच्छता के प्रति हर नागरिक जागरूक हो और सब्जी मंडी में ट्रेडर व किसान भी स्वच्छता को लेकर अहम भूमिका निभाएं। इसके लिए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन सब्जी मंडी में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि राज्य भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति, प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होनें कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम में नप अध्यक्ष बाबा अमरजोत बेदी व उनकी टीम का सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छ भारत अभियान तेजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहा है। बग्गा ने कहा कि सब्जी मंडी में रोजाना बड़ी संख्या में किसान व उपभोक्ता आते हैं उन्हें स्वच्छता का संदेश मिले यह हमारी प्राथमिकता है, ताकि सब्जी मंडी को स्वच्छ रखा जा सके और लोगों को गुणवत्तापूर्ण सब्जियां उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला कृषि उपज मंडी समिति भविष्य में भी सभी के सहयोग से स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान जारी रखेगी और समय समय पर जिला ऊना की सभी सब्जी मंडियों में स्वच्छता अभियान को क्रम बार किया जाएगा, जिसमें किसान व व्यापारियों को भी शामिल किया जाएगा।