542 की पेंशन संबंधी समस्याएं निपटाईं

पूर्व सैनिक पेंशन सहायता केंद्र के तहत सुनी पूर्व सैनिकों-वीर नारियों की दिक्कत

बिलासपुर – आर्मी की फ्लेमिंग ऐरो ब्रिगेड द्वारा यहां जिला भाषा विभाग के हाल में आयोजित कैंप में 542 पूर्व सैनिकों व सैनिक विधवाओं की समस्याओं का निदान किया गया। भूतपूर्व सैनिक पेंशन सहायता केंद्र नाम से लगाए गए कैंप में आर्मी के कर्नल मनजीत सिंह कुनर (91-सब एरिया) और कैप्टन राजीव कुमार यादव ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निपटारा भी किया। कर्नल मनजीत सिंह कुनर ने बताया कि बिलासपुर में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व विधवाओं की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पेंशन कैंप का आयोजन 14 व 15 जुलाई को किया गया। इस दौरान जिलाभर के भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं की पेंशन से संबंधित समस्याओं को सुना गया। कर्नल मंजीत सिंह कुनर ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व विधवाओं की पेंशन, फैमिली पेंशन, विकलांग पेंशन, ईसीएचएस कार्ड व कैंटीन कार्ड आदि के नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों ने कर्नल मंजीत सिंह कुनर व कैप्टन राजीव कुमार यादव के समक्ष अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा तथा शीघ्र ही उनका हल करने की मांग की। उन्होंने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि जिला बिलासपुर के समस्त पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, व विकलांग सैनिकों की समस्याओं का हल शीघ्र ही करवा दिया जाएगा। इस कैंप में भारतीय थल सेना के सभी रिकार्ड कार्यालयों के क्लर्क स्टाफ बिलासपुर पहुंचा हुआ था।

ईसीएचएस की भी दी गई विस्तृत जानकारी

कैंप में ईसीएचएस (एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हैल्थ स्कीम) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को दी गई। इस स्कीम से पूर्व सैनिकों को मिलने वाले फायदे बताए गए और इस स्कीम से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।