आने वाले सीरियल

By: Aug 19th, 2018 12:04 am

कसौटी जिंदगी की -2

एकता कपूर ने 17 साल पुराने शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के वापस आने से फैंस काफी खुश हैं । 10 सितंबर से फिर से आप इस शो को अपने चहते स्टारप्लस पर देख सकते हैं।  हाल ही में इस शो का टीजर लॉंच हुआ है। जिसमें नई ‘प्रेरणा’ का रोल कर रही एरिका फर्नांडिस का लुक रिवील हो चुका है। एरिका से पहले ये रोल श्वेता तिवारी ने निभाया था। जिन्हें इस शो और किरदार ने नई पहचान दी थी। ऐसे में लोग नई ‘प्रेरणा’ को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बॉलीवुड और टीवी प्रोजेक्ट्स से जुड़ी ढ़ेर सारी बाते की। हाल ही में खबर सामने आई थी कि हिना जल्द ही एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘सौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका यानी की नकारात्मक रोल अदा करने वाली है। खबरें थी कि हिना को इस सीरियल के लिए फाइनल कर लिया गया।

हिना ने बॉलीवुड लाइफ  को जानकारी दी किए हर तरफ  यह खबर फैली हुई है। हिना खान ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के लिए एकता से आफिशियली मुलाकात की है, लेकिन अब एकता कपूर के ऊपर है कि वह काम करना चाहती हूं या नहीं।  मौनी रॉय गोल्ड में है, अंकिता लोखंडे मणिकर्णिका से अपना डेब्यू करने वाली है, वही राधिका मदान विशाल भारद्वाज की फिल्म में है, हो सकता है अगला नंबर हिना का हो।

राधा कृष्णा

राधा कृष्ण स्टार भारत पर नया सीरियल शुरू हो रहा है।  मरदक्षी मुंडले और सिद्धार्थ अरोड़ा राधा कृष्ण के रूप में होंगे। ‘सिया के राम’ सीरियल में सीता की भूमिका निभाने वाली को राधा के रूप में देखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App