चुटकुले

By: Aug 19th, 2018 12:05 am

पति : शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा।

पत्नी : क्या हुआ जी ,

पति : आज हमारे आफिस की बिल्डिंग गिर गई।

सारे लोग मर गए।

पत्नी : तो आप कैसे बचे।

पति : मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था न।

पत्नी : चलो शुक्र है सिगरेट का।

जिसने तुम्हारी जान बचा दी। नहीं तो, मैं अकेली कैसे रहती।

पति : सच में।

पत्नी : हां।

थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1 -1 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है।

पत्नी गुस्से में : न जाने तुम्हारी यह सिगरेट की आदत कब छूटेगी। कभी कोई अच्छा काम नहीं करते।

पतिः बेहोश।

****

पप्पू अपने घर वालों के साथ शादी के लिए लड़की देखने जाता है।

घर वाले पप्पू को लड़की से अकेले में बात करने का मौका देते है।

पप्पू लड़की सेः तुम वॉट्सऐप  पर हो क्या ।

लड़की : नहीं मैं घर पर हूं।

पप्पू : मेरा मतलब तुम वॉट्सऐप यूज करती हो ।

लड़की : नहीं मैं फयरइनलवली यूज करती हूं।

पप्पू : मेरा मतलब वॉट्सऐप चलती हो क्या ।

लड़कीः  नहीं मैं तो साईकल चलती हूं।

पप्पू : मैं पूछ रहा हूं वॉट्सऐप चलाना आता है।

लड़की : नहीं मुझे नहीं आता , तुम चलाना मैं पीछे बैठूंगी।

****

पत्नी आईसीयू में थी, पति का रो-रोकर बुरा हाल था।

डाक्टर : हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, शायद कोमा में हैं।

पतिः उम्र ही क्या है अभी तो सिर्फ  40 की ही है।

तभी?

पत्नी की अंगुली उठी, होंठ हिले और आवाज आई 36 की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App