‘शिक्षा साथी ऐप’ से स्कूलों की डिटेल
एसएसए ने तैयार की एप्लीकेशन; छह सितंबर को सीएम जयराम ठाकुर करेंगे उद्घाटन
शिमला— ऑनलाइन के इस दौर में प्रदेश का शिक्षा विभाग भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहता। बेहतर शिक्षा प्रणाली को लेकर ऑनलाइन कई तरह के प्लान बनाए जा रहे हैं। इसी के तहत शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशालय ने शिक्षा साथी ऐप तैयार की है। इस ऐप के माध्यम से राज्य के सभी स्कूलों की कार्यप्रणाली और योजनाओं को ऑनलाइन किया जाएगा। साथ ही किस स्कूल में कितने छात्रों की संख्या, कक्षा में कितने छात्र पहुंचे और छात्रों को किस लर्निंग प्लान के तहत पढ़ाया जा रहा है, इससे जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन तरीके से देखी जा सकती है। एसएसए और आरएमएसए की ओर से पहली बार सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली पर नजर रखने के लिए शिक्षा साथी ऐप शुरू की है। इस ऐप की खास बात यह रहेगी कि इसमें स्कूलों और छात्रों से संबंधित सारा डाटा ऑनलाइन डालना होगा। इसके साथ ही ऐप संबंधित अधिकारियों को रोजाना अपडेट करनी पड़ेगी। छह सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस ऐप को लांच करेंगे। स्कूलों को सारा डाटा ऑनलाइन करने के निर्देश उपनिदेशकों और ब्लॉक अधिकारियों को दिए जाएंगे। बता दें कि इस ऐप का मुख्य संचालन राज्य परियोजना निदेशालय से किया जाएगा। स्कूलों को मिलने वाली असेस्मेंट की पूरी डिटेल भी ऑनलाइन वेबसाइट पर ही देनी होगी। जिला और ब्लॉक अधिकारियों ने महीने में कितने स्कूलों का निरीक्षण किया, इस बारे में भी फोटो सहित जानकारी देनी होगी। आशीष कोहली, निदेशक, राज्य परियोजना निदेशालय ने बताया कि शिक्षा साथी ऐप की शुरुआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। इसका उद्घाटन छह सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद सभी जिला और ब्लॉक अधिकारियों को इसका इस्तेमाल करना होगा।
ऑनलाइन-ऑफलाइन चलेगी वेबसाइट
शिक्षा विभाग की ओर से शुरू की गई शिक्षा साथी ऐप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से चलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से कई क्षेत्रों में नेट की सुविधा न होने के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे अब इस शिक्षा साथी ऐप को ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं जब नेट की सुविधा होगी, तो डाटा सेव किया जा सकता है।