सिम कार्ड का एक कोना  कटा क्यों होता है

By: Aug 19th, 2018 12:05 am

मोबाइल के अंदर डाले जाने वाले सिम कार्ड का एक अपना अलग महत्त्व है, अगर किसी मोबाइल के अंदर सिम कार्ड न हो तो, मोबाइल केवल म्यूजिक सुुुनने का साधन रह जाएगा, पर क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जिस सिम का प्रयोग मोबाइल में किया जाता है। उसका एक कोना कटा हुआ होता है , क्या आपने कभी सोचा है। दरसअल जिस समय मोबाइल का आविष्कार हुआ, उस समय मोबाइल में से सिम निकालने की सुविधा नहीं थी, अगर आपने कोई मोबाइल खरीद लिया तो आपको उसी के साथ आने वाले नंबर को ही प्रयोग करना होता था, लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुए और ऐसे सिम का आविष्कार हुआ जिसे आप किसी भी मोबाइल में डालकर प्रयोग कर सकते थे। सभी सिम कार्ड चारों ओर से एक जैसे थे, तो लोगों को इस बात को समझने में काफी परेशानी होने लगी कि सिम किस तरफ  से मोबाइल में डाला जाए। कई बाद गलत सिम लगाने की वजह से मोबाइलों में काफी परेशानी होने लगी तो लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए सिम बनाने वाली कंपनीयोंं ने सिम के एक कोने को काट दिया जिससे लोगों को यह पता रहे कि सिम किस तरफ से मोबाइल में लगानी है सिम कार्ड का कोना केवल लोगों की सुविधा के लिए काटा जाता है, तो यही कारण है कि सिम कार्ड का एक कोना कटा  होता है।

रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर ऊपर ही क्यों होता है

रेफ्रिजरेटर का प्रयोग तो आजकल सभी घरों में होता ही है पर क्या अपने कभी ध्यान दिया है। रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर वाले हिस्से के सबसे ऊपर ही क्यों रखा जाता है, अगर नहीं तो आइए जानते हैं। रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर ऊपर ही क्यों होता है। दरअसल रेफ्रिजरेटर की नीचे की गर्म हवा हल्की होने कारण ऊपर उठती है और फ्रीजर से टकराक ठंडी होकर नहीं आती है और साथ ही फ्रीजर का तापमान नीचे के हिस्से से कम होता है, तो उसमें से निकलने वाली ठंडी हवा भी नीचे की ओर आती है और उसमें रखी वस्तुओं को ठंडा कर देती है अगर फ्रीजर को ऊपर न लगाया जाए तो, रेफ्रिजरेटर में रखी और ठंडी होने में बहुत समय लगाएगी यही कारण है कि रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर ऊपर ही होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App