अंतरराष्ट्रीय दशहरा 19 से 25 अक्तूबर तक

कुल्लू —कुल्लू का ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 19 से 25 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। दशहरा उत्सव समिति और जिला प्रशासन ने इसकी सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपायुक्त यूनुस ने बुधवार को बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव 19 से 25 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। इसके लिए जिला भर के देवी-देवताओं को उत्सव समिति की ओर से निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उत्सव के लिए कुल्लू शहर विशेषकर ढालपुर मैदान व इसके आसपास सभी आवश्यक कार्य अभी से शुरू कर दें। उत्सव के दौरान सफाई, यातायात और आवश्यक सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों के अलावा विदेशी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिताओं और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिला के कोने-कोने से आने वाले देवी-देवताओं और देवलुओं को मेला स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।  बैठक में एडीएम अक्षय सूद, एएसपी, एसडीएम डा. अमित गुलेरिया, सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।