अतिरिक्त निदेशक चार्जशीट

By: Aug 7th, 2018 12:20 am

जीरो रिजल्ट देने वाले स्कूलों के बारे में गलत जानकारी देने पर सरकार की कार्रवाई

 शिमला—बोर्ड परीक्षाओं में शून्य रिजल्ट देने वाले स्कूलों के मामले में एक नाटकीय गाज उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी पर गिरी है। राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक को चार्जशीट करने के आदेश पारित किए हैं। इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि एडिशनल डायरेक्टर सरकार को रिपोर्टिंग के माध्यम से बताते रहे कि जीरो रिजल्ट देने वाले स्कूल शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। धरातल पर सच्चाई इसके विपरीत उजागर हुई है। ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि जीरो रिजल्ट देने वाले स्कूल के किसी भी अध्यापक को एक नोटिस तक जारी नहीं हुआ है। अतिरिक्त निदेशक के कार्यालय से सरकार को गुमराह करने वाली रिपोर्टिंग हुई है। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक तथा जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं में शून्य रिजल्ट देने वाले अध्यापकों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई का ऐलान किया है। इस कड़ी में निदेशालय को नियमों के तहत कार्रवाई के आदेश जारी हुए। शिक्षा विभाग के सचिव और उच्च शिक्षा निदेशालय के बीच इस मसले पर लंबे समय से पत्राचार जारी है। सूत्रों का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशालय सरकार के जवाब-तलब पर लगातार रिपोर्टिंग कर रहा था। इसमें सरकार को गुमराह करने वाली सूचना प्रेषित की जा रही थी। रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि जीरो रिजल्ट देने वाले स्कूलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके बाद मार्च में संपन्न हुई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट पर अब तक कार्रवाई को अमलीजामा न पहनाए जाने पर सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशालय से अब तक हुई कार्रवाई की तथ्यों सहित रिपोर्ट तलब की। इसमें खुलासा हुआ कि शिक्षा उच्च निदेशालय ने हकीकत में आरोपी अध्यापकों को कोई नोटिस ही नहीं भेजा है। इस गलत रिपोर्टिंग पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक को चार्जशीट करने का नोटिस भेजा है। इस नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर सरकार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App