अशोक शर्मा नगर परिषद के प्रधान

कांगड़ा —पिछले लंबे समय से खाली पड़ी नगर परिषद कांगड़ा के प्रधान की कुर्सी पर मंगलवार को शर्मा परिवार से अशोक शर्मा में कब्जा कर लिया। नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम कांगड़ा शशिपाल नेगी की अध्यक्षता  में नए प्रधान के  लिए चुनाव हुआ। इसमें नगर परिषद के नौ पार्षदों  में से मंगलवार को भी शर्मा परिवार समर्थक पांच पार्षदों ने ही भाग लिया। एसडीएम ने बताया कि प्रधान पद  के लिए केवल अशोक शर्मा  का नाम ही  सामने आया और उन्हें प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। पिछले दिनों सुमन वर्मा के खिलाफ लाए गए अविश्वास मत के बाद सोमवार को भी उक्त प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैठक भुलाई गई थी। दोनों दिन सुमन वर्मा के गुट से लगातार इस प्रक्रिया से किनारा बनाए रखा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रधान रही सुमन वर्मा पिछले एक वर्ष से बिना बहुमत से   नगर परिषद की कुर्सी संभाले हुए थी । जैसे ही शर्मा परिवार नगर परिषद की सत्ता को हासिल करने के लिए एकजुट हुआ तो पंडित बालकृष्ण शर्मा परिवार से ताल्लुक रखने वाले अशोक शर्मा अंततः नगर परिषद कांगड़ा के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। सुमन वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद हुआ । बैठक में अशोक शर्मा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम नारायण, वार्ड सदस्य कोमल शर्मा, रेणु शर्मा, पुष्पा चौधरी, बाला जी अस्पताल के एमडी राजेश शर्मा, मनोनीत पार्षद रमेश महेशी, सुरेश, विनोद शर्मा तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों में वेद शर्मा, राजेश राजा, नागेश्वर नागु, विजय शर्मा, अशोक हिमाचली व मुनीश भल्ला के अलावा कई लोग उपस्थित थे