आईआईटी कमांद की जांच के आदेश

By: Aug 11th, 2018 12:15 am

केंद्र से आएगी टीम, सांसद ने उठाया अनियमितताओं का मसला

मंडी— अरसे से अनियमितताओं को लेकर सुर्खियों में चल रही आईआईटी कमांद की जांच केंद्रीय टीम करेगी। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आईआईटी में हो रही अनियमितताओं को लेकर लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था। इस पर मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के लिए केंद्रीय टीम भेजने का आदेश जारी किया है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा में बताया कि वित्तीय अनियमितताओं व रोजगार आदि कार्यों में भाई-भतीजावाद आईआईटी कमांद में सरेआम देखने को मिल रहा है। आईआईटी कमांद की स्थापना 2010 में हुई थी और यह संस्थान पिछले पांच वर्षों में पूरी तरह से तैयार होकर छात्रों को शिक्षा देने का कार्य कर रहा है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग व निदेशक आईआईटी मंडी अपनी मनमर्जी के अनुसार ठेकेदारों का चयन कर रहे हैं और गुणवत्ता पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा। वित्तीय नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है, इन्हीं कारणों से दो वर्ष पूर्व आईआईटी कमांद में पांच लोगों की हत्या हुई थी। उन्होंने कहा कि आए दिन आईआईटी में स्थानीय लोग धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं और समाचार पत्रों की सुर्खियां बने रहते हैं। यही नहीं, अब तो आईआईटी कमांद में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी धरने-प्रदर्शन कर मुंडन व प्रेस वार्ता भी कर रहे हैं तथा निदेशक मूकदर्शक बनकर अपनी मनमर्जी के अनुसार प्रशासन चला रहे हैं। यहां तक कि क्लास-थ्री व फोर श्रेणी के क र्मचारियों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं, ताकि अपनी इच्छा के अनुरूप उन्हें नौकरियां दी जा सकें। सांसद के इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने तुरंत प्रभाव से केंद्रीय जांच टीम गठित कर आईआईटी कमांद भेजने का ऐलान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App