आईएमए के अधिकारियों ने ली स्वच्छता की शपथ 

अमृतसर- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अशोक उप्पल ने बसंत एवन्यू स्थित आईएमए परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फेहराया। इस मोके पर उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस सुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता की खातिर अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी। सैकड़ों फांसी पर झूल गए हजारों ने अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता सही और उनकी लाठियों और गोलियों के शिकार हुए। उन्होंने कहा की हम  सभी डाक्टरों का राष्ट्र के प्रति यह कर्तव्य है कि वह देश की सेहत का ख्याल रखे और देश और समाज के लिए कार्य करें। उन्होंने लोगों को सेहत के टिप्स देते है हुआ कहा कि इलाज से परहेज अच्छा होता है। उन्होंने कहा की आज कल बदलते लाइफ स्टाइल और पर्यवरण में बढ़ते हुए इन्फेक्शन के कारण कई गंभीर बीमारिया पैदा हो रही हैं।