आजादी दिवस पर शहीदों को सैल्यूट

मंडी —जिला स्तरीय 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मंडी के सेरी मंच पर आयोजित किया गया। उद्योग, श्रम एवं रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,परेड का निरीक्षण किया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व स्कूली छात्र-छात्राओं की टुकडि़यों की सलामी ली। इस अवसर पर विक्रम सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों और देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक सेना में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों को ही करुणामूलक आधार पर सरकारी सेवाओं में रोजगार मिलता था। हमारी सरकार ने अब अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों को भी यह सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।  उन्होंने कहा कि जिला मंडी में गत वित्त वर्ष के दौरान 128 नए लघु तथा सूक्ष्म उद्योग लगाए गए, जिनमें लगभग पांच करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ तथा 291 युवाओं  को  रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक नौ लघु तथा सूक्ष्म उद्योग लगाए गए, जिनमें लगभग 24 लाख रुपए का पूंजी निवेश हुआ तथा 29 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।