आज खुले रहेंगे बैंक

शिमला— प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद राज्य में दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर रखा है, परंतु इसे लेकर आम जनता में गलतफहमी की स्थिति बन गई है। सोशल मीडिया में सुबह से ही ये चर्चाएं आम हो गईं कि केवल एक ही दिन का अवकाश है और सरकारी संस्थान शनिवार को खुलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। शनिवार को बैंक और बीमा कंपनियों के कार्यालय खुले रहेंगे, क्योंकि लगातार तीन दिन तक इन सेवाओं को बंद नहीं रखा जा सकता। ऐसे में सरकार के दूसरे संस्थान तो दूसरे दिन भी अवकाश के चलते बंद होंगे, लेकिन बीमा व बैंक सेवाएं चालू रहेंगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को नए सिरे से आदेश जारी किए हैं, जिसमें साफ किया गया है कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत आने वाले बैंकों व बीमा कंपनियों के कार्यालय खुले रहेंगे। जीएडी विभाग के अतिरिक्त सचिव मनोज तोमर की ओर से ये आदेश हुए हैं। इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत आने वाले सभी संबंधित विभाग अपनी सेवाएं देंगे, परंतु दूसरे सरकारी संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। स्कूलों व कालेजों में भी अवकाश लागू रहेगा। सोशल मीडिया में फैली असमंजसता से लोग लगातार भ्रम की स्थिति में थे, लेकिन सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई।