आदर्श भारतीय कालेज में फ्रेशर पार्टी में झूमे छात्र

पठानकोट— शनिवार को आदर्श भारतीय कालेज के एमए अंग्रेजी भाग दो के विद्यार्थियों ने एमए अंग्रेजी भाग एक के विद्यार्थियों के लिए एक स्वागत पार्टी का आयोजन किया। जिसमें मुख्यरूप से अंग्रेजी विभाग से प्रोफेसर नीरज, रुचि, डा. विनीता गंडोत्रा, डा. हिमांशु शर्मा, कैंडी, विजय पठानिया और मनोज शर्मा उपस्थित हुए। सभी विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए अध्यापकों ने आशीर्वाद दिया और उम्मीद जताई कि पिछले 18 सालों की तरह इस साल भी जो विद्यार्थी ऐम एण् इंग्लिश में दाखिल हुए हैं वह कॉलेज के लिए मेरिट में स्थान पाएंगे।  ज्ञात रहे कि पिछले 18 सालों से कालेज में चलने वाला एमए इंग्लिश का कोर्स शहर के लिए एक बहुत ही प्रतिष्ठा का  स्थान बना हआ है क्योंकि सारे जिला से बल्कि अन्य प्रदेशों से भी आदर्श भारतीय कालेज में विद्यार्थी एमए इंग्लिश के लिए आते हैं और इनका नौकरी पाने की प्रतिशत भी लगभग सौ प्रतिशत है। कालेज के प्रिंसिपल डा. दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया की साहित्य से आदमी के व्यक्तित्व में एक पूरा बदलाव आ जाता है उसका जीवन को देखने का दृष्टिकोण बदल जाता है और उसके मानसिक क्षितिज और बड़े हो जाते हैं इतना ही नहीं वह सारी दुनिया को एक अपनेपन की दृष्टि से देखता है।