एकल गायन में दीपिका फर्स्ट

 कांगड़ा-मटौर —राजकीय महाविद्यालय मटौर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति से संबंधित एकल गायन काव्य पाठ एवं सामूहिक गायन में कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. रश्मि रमोल ने की।  इस मौके पर अपने भाषण में उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 1947 के दिन भारत माता विदेशी गुलामी से मुक्त हुई थी ।  उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एकल गायन प्रतियोगिता में दीपिका प्रथम बीए व सविता द्वितीय , काव्य पाठ में गीतिका  तृतीय, चिंकी और सूरज द्वितीय तथा सामूहिक गायन में  ग्रुप 4 बीकॉम प्रथम रहा।  इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापक डा. रमेश कौंडल, डा. भगवान दास , प्रोफेसर अंकुर महाजन, डा. अश्वनी कुमार, प्रो. रजनी व प्रो. शिवानी दत्ता सहित तमाम स्टाफ  के लोग तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।