एचएमवी स्कूल में आजादी का जश्न

जालंधर— आजादी के जश्न में हर कोई रंगा नजर आया। एचएमवी कॉलीजीएट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल मे प्राचार्या प्रो. डा. अजय सरीन एवं मीनाक्षी स्याल-स्कूल को-आरडीनेटर एवं डा. राजीव कुमार के योग्य दिशा-निर्देशानुसार स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अपने देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए उनमें देश प्रेम की भावना जागृत की। इस अवसर पर प्लसवन एवं प्लसटू की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। प्राचार्या प्रो. डा. अजय सरीन, मीनाक्षी स्याल एवं डा. राजीव कुमार ने छात्राओं द्वारा बनाए पोस्टर्स की प्रशंसा की एवं अध्यापकों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए उत्साहित किया।  निर्णायक की भूमिका डा. राखी मेहता, अनुराधा ठाकुर व जसप्रीत कौर ने निभाई।  तानिया ख्राना प्लस वन ने प्रथम, जसप्रीत कौर प्लस वन आर्ट्स ने द्वितीय एवं सरबजीत कौर प्लस टू और लवलीन कौर प्लस वन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।