एनएच-पांच पर भू-स्खलन से सैकड़ों वाहन फंसे

सोलन —कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर मंगलवार को भी भू-स्खलन होने से हजारों वाहन फंसे रहे। इस दौरान गाडि़यों की सड़क के दोनों ओर लगभग 15 किलोमीटर तक लंबी-लंबी कतारें लगी रही। सोमवार हुई मूसलाधार बारिश से नेशनल हाई-वे पर हुए भू-स्खलन व मलबा गिरने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए रहे। मंगलवार को सुबह तीन बजे फिर हाई-वे पर तंबुमोड, कुमारहट्टी व मलबा आने से नेशनल हाई-वे बाधित रहा।  इस दौरान पुलिस और जीआर द्वारा पूरी रात जाग कर कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटा कर नेशनल हाई-वे को वन-वे किया गया लेकिन वाहनों की लंबी कतारे होने से सारा दिन वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश का असर मंगलवार को भी देखने को मिला है। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर तंबुमोड के समीप भू-स्खलन होने से मंगलवार को सुबह चार बजे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि पुलिस प्रशासन, नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ  इंडिया व जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट की टीमें मौके पर तैनात रही और सुबह दस बजे तक तंबुमोड से मलबा हटाया गया। इसके बाद नेशनल हाई-वे को वन-वे किया गया।  विश्व धरोहर कालका-शिमला मंगलवार को भी मलबा आने से सभी ट्रेन रद्द कर दी गई। सोमवार को नेशनल हाई-वे पर जाम लग जाने से पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा द्वारा नेशनल हाई-वे पर मंगलवार रात करीब तीन बजे तक स्वयं मोर्चा संभाला। साथ ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों 50 प्रतिशत बसों को रद्द किया गया जबकि कई बसों रूट डायवर्ट किए गए जिसके चलते सोलन से चंडीगढ़ जा रही और चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही कई बसों को कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाई-वे से भेजा गया।