एफसीआई के ट्रकों में सब्जी मंडी पहुंचेगी लाहुल की सब्जी

केलांग – लाहुल के किसानों की फसल अब खेतों में नहीं सड़ेगी। ‘दिव्य हिमाचल’ पत्र में खबर छपने के बाद लाहुल-स्पीति प्रशासन हरकत में आया है और लाहुल के किसानों की फसलों संबंधित समस्या के समाधान के लिए मनाली  से जहां ट्रक लाहुल मंगवाए गए हैं, वहीं एफसीआई के गोदाम में सामान लेकर आने वाले ट्रकों में भी अब लाहुल के किसानों की सब्जियां मंडियों में भेजी जाएंगी। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद यहां कि किसानों से बात की और फील्ड का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि लाहुल के किसानों को अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए प्रयाप्त संख्या में गाडि़यां न मिलने की जानकारी जैसे ही उन्हें ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र के माध्यम से मिली प्रशासन ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए किसानों की फसलों के लिए गाडि़यों की व्यवस्था करवा दी है। उन्होंने बताया कि लाहुल के किसानों से इस सबंध में चर्चा भी की गई है। उल्लेखनीय है कि गाडि़यों की कमी लाहुल के किसानों पर इस कद्र भारी पड़ रही थी कि लाहुल के खेतों में लाखों रुपए की गोभी की फसल सड़ने के कगार पर पहुंच गई थी। लिहाजा इस समस्या को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने भाजपा को घेरने की तैयारी शुरू कर दी थी। लाहुल-स्पीति कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सहगल का कहना है कि घाटी के किसानों को गाडि़यां उपलब्ध न होने से उनकी गोभी की फसल खेतों में सड़ना शुरू हो गई थी। समय रहते प्रशासन इस समस्या का समाधान कर किसानों को राहत पहुंचाई है। खेतों में फसलों के तैयार होने के बाद यहां के किसानों को मालवाहक गाडि़यों के न मिलने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यही नहीं किसानों ने भी प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की थी। ऐसे में प्रशासन ने मनाली व एफसीआई के ट्रकों में घाटी से बाहर लाहुल के किसानों की सब्जियों को भेजने की योजना बनाई है।