एशियाई बाजारों में दिखी बढ़ोतरी

यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.49 और जर्मनी का डैक्स 1.05 प्रतिशत की गिरावट में रहा। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.67 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि जापान का निक्की 0.02, हांगकांग का हैंगशैंग 0.98 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.46 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई के 20 समूहों में बेसिक मैटेरियल्स का सूचकांक अपरिवर्तित रहा। स्वास्थ्य समूह के सूचकांक में सर्वाधिक 2.18 प्रतिशत की तेजी रही। पीएसयू में 0.58, एफएमसीजी में 0.42, इंडस्ट्रियल्स में 0.89, आईटी में 1.38, दूरसंचार में 0.36, यूटिलिटीज में 0.99, पूंजीगत वस्तु में 1.04, सीडी में 0.43, बिजली में 1.28 और टेक में 1.11 प्रतिशत की तेजी रही।