कंपनी ने हड़पा श्रमिकों का पीएफ

By: Aug 11th, 2018 12:01 am

बद्दी में धोखाधड़ी का केस, ऑडिट के दौरान सामने आई गड़बड़

बद्दी— बद्दी की एक कंसल्टेंसी कंपनी ने कथित मिलीभगत से पीएफ के 42 और पेंशन के 40 मामलों में कामगारों के लाखों रुपए हड़प लिए। भविष्य निधि संगठन के अंतरिम ऑडिट में इस घपले का खुलासा हुआ है और अब इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस थाना बद्दी में मामला भी दर्ज करवा दिया गया है। बद्दी पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 406 व 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  उल्लेखनीय है कि बीबीएन के सैकड़ो उद्योगों के लाखों कामगार कर्मचारी भविष्य निधि के दायरे में आते हैं। इन सभी उद्योगों व कंपनियों को अपने कर्मचारी का पीएफ नियमित रूप से जमा करवाना लाजिमी होता है, लेकिन बद्दी में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कंपनी के संचालकों ने अपने दर्जनों कर्मचारियों का भविष्य निधि का पैसा और पेंशन बैंक की कथित मिलीभगत से निकाल ली। भविष्य निधि संगठन को कुछ माह पूर्व अपने अंतरिम ऑडिट में कंसलटेंसी कंपनी के खातों को देख कर संदेह हुआ। इसमें पीएफ के 42 और पेंशन के 40 मामलों में एक ही बैंक से रुपया निकलना अचंभित करने वाला था, क्योंकि सभी कर्मचारियों के बैंक खाते एक ही राष्ट्रीयकृत बैंक में होना बड़ी बात थी। छानबीन करने के बाद भविष्य निधि संगठन ने पाया कि करीब साढ़े चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। विभाग की शिकायत पर बद्दी पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 406 व 409 में मामला दर्ज हो गया है। सहायक भविष्य निधि आयुक्त अजित कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त कंसल्टेंसी कंपनी है और उद्योगों को कामगार उपलब्ध करवाती है। उन्होंने कहा कि कामगारों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App