कंपीटीशन जीतो और जाओ सिंगापुर

By: Aug 11th, 2018 12:15 am

सरकारी स्कूलों में होगी डीजल-पेट्रोल पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, छात्र को विदेश में जाने का सुनहरा मौका

शिमला— हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पहली बार प्रतियोगिता जीतने पर बाहरी देश में जाने का सुनहरा मौका मिलेगा। भारत सरकार और पेट्रोल कंजरवेशन रिसर्च एसोसिएशन की ओर से स्कूलों में यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। देश भर के सभी स्कूलों में पेट्रोल-डीजल के बचाव पर छात्रों को जागरूक करने के मकसद से यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। भारत सरकार ने प्रदेश के राज्य परियोजना निदेशालय को इस प्रतियोगिता के बारे में अवगत करवाया है। ये भी निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में अक्तूबर तक स्टेट लेवल तक की इस प्रतियोगिता के रिजल्ट फाइनल कर केंद्र को भेजे जाएं। राज्य में ऐसा पहली बार हो रहा है कि छात्रों को प्रश्नोत्तरी और पेंटिंग प्रतियोगिता जीतने पर सिंगापुर जाने का अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार स्कूलों में होने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतर पर्यावरण के लिए तेल बचत कितना आवश्यक है, इससे जुडे़ सवाल ही पूछे जाएंगे। छात्रों को पेंटिंग में भी इसी विषय से जुड़ी चित्रकारी दिखानी होगी। अहम यह भी है कि प्रदेश में होने जा रही इस प्रतियोगिता में छात्रों को ऑनलाइन ही प्रश्नों के उत्तर सॉल्व करने होंगे। स्कूल प्रबंधन इस प्रतियोगिता के आयोजन के बाद अपने स्कूल से बेस्ट छात्रों का चयन करेंगे ओर उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वे छात्र हिस्सा लेंगे। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद छात्रों को नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में भी दूसरे छात्रों के साथ लड़ना होगा, उसके बाद ही उन्हें सिंगापुर जाने का मौका मिल पाएगा। प्रतियोगिता में छठी कक्षा से लेकर दसवीं तक के छात्र ही भाग ले पाएंगे। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन को बेस्ट छात्रों का चयन कर भारत सरकार ओर पीसीआरए की वेबसाइट पर डालना होगा।

लैपटॉप-20 हजार का इनाम

सिगांपुर के ट्रिप में वे ही छात्र जा पाएंगे, जो छात्र इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहेंगे। इसके अलावा अन्य जीतने वाले छात्रों को लैपटॉप के साथ बीस हजार और दस हजार की राशि मिलगी। सरकारी स्कूलों में छात्रों की एनरोलमेंट बढ़ाने के मकसद से पहली बार भारत सरकार की ओर से इस तरह की प्रतियोगिता करवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App