कलाहु खड्ड पर पुल को दिए एक लाख

धर्मपुर —सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सोमवार को लोअर बरच्छवाड़, ठारू डबरोग, योह, बकारटा, भवाणी, दारपा, धाड़, कलोट, पनियौर तथा बदार में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही विभिन्न विभागों के माध्यम से निराकरण कर दिया तथा बाकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।  इस दौरान उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में पूरे उत्तरी भारत का सबसे बड़ा मशरूम प्रोजेक्ट जल्द ही ही लगभग 400 करोड़ रुपए की बनाया जा रहा है।  इस दौरान उन्होंने आवारा पशुओं से फ सल को बचाने के लिए बाड़बंदी हेतु लोअर बरच्छवाड़ तथा बाकी के लिए 75 हजार प्रत्येक, आदर्श महिला मंडल योह को बुनाई मशीनें खरीदने के लिए 11000 रुपए तथा महिला मंडल योह को कुर्सियों के लिए  20 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धाड़ तथा कलाहु के बीच की खड्ड में पुल निर्माण के लिए एक लाख व धाड़ में बाड़बंदी के लिए 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।