काम पर लौटेंगे एंबुलेंस कर्मी

By: Aug 11th, 2018 12:15 am

कोर्ट के दखल के बाद कर्मचारियों ने वापस ली हड़ताल, 24 घंटे में ज्वाइन करेंगे ड्यूटी

शिमला — हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दखल के बाद एंबुलेंस कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है। भारतीय एंबुलेंस कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि अगले 24 घंटे में सभी एंबुलेंस कर्मचारी काम पर लौट जाएंगे। शुक्रवार को भारतीय एंबुलेंस कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव पूर्ण चंद व कैशियर दिनेश कौशिक ने अदालत को बताया कि कोर्ट के आदेशों की अनुपालना होगी। इसके तहत डीसी शिमला के साथ मीटिंग के बाद एंबुलेंस 108 और 102 में कार्यरत ड्राइवर और तकनीशियन की हड़ताल तुरंत प्रभाव से बंद कर दी गई है। फेडरेशन की ओर से अदालत को बताया गया कि अगले 24 घंटों के भीतर 108 और 102 में कार्यरत ड्राइवर और तकनीशियन ड्यूटी पर वापस आ जाएंगे। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने जीवीके कंपनी को आदेश दिए कि जिन कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया है, उन्हें बिना किसी रुकावट से काम करने दिया जाए। एंबुलेंस 108 और 102 में कार्यरत ड्राइवर और तकनीशियन को अदालत ने आदेश दिए हैं कि वे अपनी उपस्थिति के बारे में संबंधित डीसी को शपथपत्र सौंपे। अदालत ने कहा कि वे अपनी मांगों के लिए कानून का सहारा ले सकते हैं। मामले की सुनवाई 21 अगस्त को निर्धारित की गई है। बता दें कि इससे पूर्व एंबुलेंस 108 और 102 में कार्यरत ड्राइवर और तकनीशियंस ने राज्य सरकार को मांगें पूर्ण करने का पांच अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था। कर्मचारियों ने कहा था कि अगर पांच अगस्त तक मांगें पूरी नहीं होती तो 14 अगस्त को मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ेगा। इससे पहले मांगों को लेकर 31 जुलाई को हिमाचल में 108 और 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने हड़ताल की थी।

ये हैं कर्मियों की मांगें

कर्मचारियों की मांगें है कि राज्य के सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को हरियाणा की तरह अधीनस्थ किया जाए, जिन 108 कर्मचारियों ने सरकारी खर्चे पर प्रशिक्षण लिया है, उनको प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए, समान काम का समान वेतन सिस्टम लागू किया जाए, कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी करना सुनिश्चित करें, उन्हें ठेकेदारी प्रथा से मुक्त किया जाए व कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की घटना होने पर परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी के अलावा परिवार को मुआवजा मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App