कुल्लू के व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

शाड़ावाई गोंपा में जाकर दी श्रद्वाजंलि

कुल्लू —पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को लेकर यहां जिला प्रशासन का उनके प्रति स्नेह व श्रद्धांजलि देने का अंदाज अपना ही रहा। यहां उपायुक्त कुल्लू ने पहले सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जहां बचत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद वह सीधे शाड़ावाई गोंपा के लिए रवाना हुए। जहां पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए 108 दीपक जलाए। इस दौरान उनके साथ एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री भी उपस्थित रही। शाड़ावाई गोंपा में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री का आत्मा की शांति और उनके पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने जिस तरह से गोंपा में जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान यहां गोंपा में आए कई युवा वर्ग भी शामिल हुआ। उपायुक्त ने कहा कि अटल जी कुल्लू-मनाली से खासा स्नेह था। वहीं, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निोहत्री ने देश के लिए किए पूर्व प्रधानमंत्री के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वह एक अच्छे राजनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे।