कुल्लू में फोरेस्ट गार्ड पर हमला

By: Aug 2nd, 2018 12:20 am

 नथाण बीट में वन काटुओं ने बोला धावा, कर्मी जख्मी

कुल्लू  – प्रदेश में वन गार्डों पर वन काटुओं द्वारा किए जा रहे हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक ताजा मामला बीते दिन ही वन मंत्री के विस क्षेत्र में सामने आया है। यहां पर वन काटुए ने फोरेस्ट गार्ड को काफी देर तक दबाकर कर रखा और उसके बाद धक्का देकर फेंक दिया, जिससे वन गार्ड जख्मी भी हो गया है। यह घटना दोपहर के समय की है। फोरेस्ट गार्ड हमला होने से तब बाल-बाल बच गया, जब मौके पर दूसरा फोरेस्ट गार्ड पहुंचा। आरओ नग्गर ने मनाली पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि मामला सामने आने के बाद भी पुलिस दो दिन में वन काटुए को ढूंढ नहीं पाई है।  फोरेस्ट रेंज आफिसर नग्गर दीप कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर साढे़ 12 बजे के आसपास नथाण बीट और एक साथ लगती बीट का गार्ड नथाण बीट में पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान उनकों पेड़ कटान की आवाज सुनाई दी और दोनों ने वन काटुओं को घेरने की सुनियोजित तरीके से योजना बनाई कि वह दोनों से तरफ से जाएंगे और वन काटुए को दबोचेंगे । उन्होंने बताया कि एक गार्ड पहले मौके पर पहुंचा और वहां पर देवदार का पेड़ काटा हुआ था और चार-पांच लोग पेड़ का पछान कर रहे थे। जब गार्ड फोटो और वीडियोग्राफी कर रहा था तो उस दौरान एक वन काटुए ने गार्ड को पकड़ा और दबाकर रखा और अन्य वन काटुओं को मौके से भागने को कहा। इस बीच जब दूसरा गार्ड भी मौके पर पहुंचा तो वन काटुए ने दबाकर रखे गार्ड को होशियारी दिखाते हुए धक्का मारा और मौके से फरार होने में सफल रहा। इस दौरान गार्ड को चोट भी लगी है।  रेंज आफिसर ने कहा कि लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि वन काटुए लोकल हो सकता है और अन्य वन काटुओं की भाषा कश्मीरी जैसी लग रही थी। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामला पुलिस के ध्यान में आया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App