कुल्लू में बंद रहे बाजार

भुंतर —देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में कुल्लूवासी गमगीन हो गए हैं। जिलावासियों के प्रिय माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री के इस दुनिया के छोड़ जाने का गम जिला के हर शख्स के चेहरे पर साफ दिख रहा है। शुक्रवार को जिला भर में दिवंगत प्रधानमंत्री वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि विभिन्न स्थानों पर दी गई और शोक कार्यक्रम आयोजित किए गए।  शहर की सभी दुकानें बंद रही। वहीं नगर पंचायत भुंतर और कारोबारी संगठन द्वारा यहां पर शोक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कारोबारियों और नगर पंचायत के नुमाईंदों ने दो मिनट का मौन रखा तो साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्वासुमन अर्पित किए। नगर पंचायत के प्रधान कर्ण सिंह, ठाकुर, उपप्रधान नीना राणा सहित नप के पार्षदों व कारोबारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।  नगर पंचायत प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर ने यहां जारी मीडिया बयान में पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कुल्लू से उनका विशेष लगाव रहा और इसके कारण उन्होंने अपने कार्यकाल में यहां के लिए दिल खोलकर विकास का पिटारा भी खोला। उजला कुल्लू की सामाजिक संस्था चेतना समिति कुल्लू के निदेशक बेली राम नेगी और महासचिव एच एल ठाकुर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह युगपुरूष थे और हमेशा उनके कार्य युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।