कुल्लू में हूटर लगी गाडि़यां जब्त

 कुल्लू  —जिला कुल्लू में वीआईवी का वाहनों में स्टीकर लगाकर घूमने वाले वाहनों पर शिकंजा कसते हुए अब तक तीन वाहनों को कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से एसपी के पास शिकायतें आ रही थी कुछ लोग अपने वाहनों में वीआईपी का स्टीकर लगाए हुए है और उनके वाहनों में हुटर भी है। जहां पर जाम पर फंसने पर इस तरह के लोग इसका लाभ लेकर सभी को परेशान करने में भी कोई गुरेज नहीं करते है। इसी के चलते शुक्रवार को यहां एसपी कुल्लू ने छुट्टी होने के बाद भी जब शहर का यूं ही दौरा किया तो उन्होंने जगह जगह पर कई ऐसे वाहनों को देखा जिसे में न तो नंबर नहीं थे और जब नंबर थे तो वह सभी बाहरी राज्यों के थे। इन वाहनों में वाकायदा वीआईपी लिखा हुआ स्टीकर भी लगा हुआ है। मजे की बात तो यह थी कि जिन वाहनों रपर वीआईपी का स्टीकर लगा था। वह जिप्सी वाहन थे। ऐसे पर इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल्लू पुलिस ने अब तक तीन वाहन को कब्जे में ले लिया है। जिनके पास से वाहनों में वीआईवी स्टीकर लगे होने के साथ साथ हुटर भी एक गाड़ी में निकला है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि पुलिस से तीन वाहनों को कब्जे में लिया है। उन्होंने पिछले कुछ समय से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ वाहनों में हुटर भी लगा है जिसकी अनुमति नहीं है। इसी के चलते वाहनों को कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा जिला में जिस भी वाहनों में वीआईवी स्टीकर लगा है उन्हें भी कब्जे में लिया जाएगा  वहीं, एसपी कुल्लू की इस कार्रवाई से यहां उन युवाओं में जरुर हलचल मच गई है जो कि अपने वाहनों में अधिकतर चड़ीगढ़ से हुटर लगाकर लाते है और जाम इत्यादि में फंसने पर इसका प्रयोग करते है।