केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आज पहुंचेंगे मनाली

मनाली— केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू मंगलवार को मनाली पहुंचेगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान किरण रिजिजू जहां रोहतांग टनल की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा करेंगे, वहीं बीआरओ के विशेष निर्देश भी देंगे। किरण रिजिजू हेलिकाप्टर के माध्यम से सासे हेलिपैड पर उतरेंगे और यहां से वह मनाली सर्किट हाउस जाएंगे। वह 15 अगस्त को रोहतांग टनल के निर्माण कार्य का जायजा लंगे। ऐसे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि रोहतांग टनल का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है और टनल से संबंधित हर जानकारी केंद्र सरकार जुटा रही है। बीआरओ के अधिकारियों को रक्षा मंत्रालय ने भी विशेष निर्देश दे रखे हैं कि टनल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा रद्द होने के बाद अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू मंगलवार को मनाली पहुंच रहे हैं। बता दें कि हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर ने भी रोहतांग टनल का दौरा किया था। बीआरओ ने नवंबर 2019 तक इस सुरंग से यातायात शुरू करने का लक्ष्य रखा है। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी केंद्र सरकार इस टनल पर पूरा फोकस बनाए हुए है। टनल के बन जाने के बाद मनाली-लेह मार्ग में करीब 55 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी। इससे सेना व स्थानीय लोगों सहित सैलानियों को भी फायदा होगा। उधर, 15 अगस्त को किरण रिजिजू बीएसएफ की साइकिल रैली के समापन कार्यक्रम में भी बतौर मुख्यातिथि होंगे। दूसरी तरफ प्रशासन ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।